लोकल इंदौरः 20 मई, प्रदेश ही देश भर में अपनी व्याख्यानमाला के लिए जाना जाने वाला संगठन अभ्यास मंडल ने मंगलवार को 55 वीं ग्रीष्मकालीन व्याख्यानमाला की तीथि घोषित कर दी है. 24 मई से शुरु होने वाली यह व्याख्यानमाला 31 मई तक चलेगी. उदघाटन भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाय कुरैशी करेगें और समापन प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा के हाथों होगा.
संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि इस व्याख्यानमाला में देश के जाने माने अर्थशास्त्री अशिका देसाई भी आयेगें. इस बार संवाद का सिलसिला खान नदी को पूर्नजीवित करने, इंदौर मालवा रेल सुविधा, सुगम यातायात, इंदौर ऐतिहासिक धरोहर बचाने पर है. इस व्याख्यानमाला का उद्घाटन 24 मई को एसवाय कुरैशी पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त करेंगे और विश्व इतिहास में भारत का सबसे बड़ा चुनाव संचालन विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे. साथ ही उनकी लिखित पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा. समापन 31 मई को मप्र विधानसभा के पूर्व स्पीकर डॉ. सीताशरण शर्मा करेंगे.