लोकल इंदौर .इंदौर हाईकोर्ट ने पुलिस सब इंस्पेक्टर अमृता सोलंकी की याचिका स्वीकार कर ली। उन्होंने ड्यूटी के दौरान तात्कालिक चुनाव पर्यवेक्षक गयाप्रसाद पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।अमृता ने इस मामले में डीजीपी और महिला आयोग में भी शिकायत की थी। हालांकि जब अमृता को कहीं से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो आखिरकार उन्होंने 5 मार्च को इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।मंगलवार को न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की अदालत ने इस पर सुनवाई हुई।कोर्ट इस मामले में नोटिस जारी करने जा रहा है। अगली सुनवाई 12 मई है।