अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के साथ नॉलेज के “लेन-देन” के प्रस्ताव का विरोध

  इंदौर 10 जून ।जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक ठाकुर और इंदौर जेडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनोज गुप्ता ने  आज अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के साथ नॉलेज के “लेन-देन” के  प्रस्ताव का विरोधकरते हुए कहा  कि  सरकार एमवायएच को बेचने पर आमदा है ।
आज शाम पत्रकारों से चर्चा में इन नेताओं ने कहा कि  इस संबंध में डीन और डीएमई को  पत्र  लिखकर विरोध प्रदर्शित करेंगे। यह प्रस्ताव कॉलेज हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार एमवायएच को बेचने पर तुल गई है। सारे मरीज को रैफर करने की प्लानिंग तैयार कर रहे हैं अधिकारी जब तक एमओयू निरस्त नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मप्र मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के साथ नर्सेस एसोसिएशन ने भी प्रस्ताव का विरोध करते हुए समर्थन दिया।
 उधर अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के डाक्टर  विनोद भंडारी ने कहा  अभी कोइ एम ओ यु  नहीं हवा है मरीजो के भले के लिए जो हो वह होना चाहिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×