लोकल इंदौर . वर्तमान में शीत लहर के मद्देनजर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने इंदौर नगर निगम सहित जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में स्थान स्थान पर अलाव जलाने, गरीबों को जनसहयोग से कंबल आदि की व्यवस्था करें, जिससे किसी भी व्यक्ति पर ठंड का प्रतिकूल प्रभाव न हो।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने यह भी निर्देश दिया है कि बेघरबार लोग रात में खुले में न सोएं यह सुनिश्चित किया जाए। उनके लिए रैन बसेरों, धर्मशालाओं आदि में रात्रि में रूकने की व्यवस्था की जाए।