लोकल इंदौर 21 नवम्बर । सांवेर पुलिस ने आज शाम एक मारूती अल्टो से करोडो के चैक और तीन लाख से ज्यादा नगद राशि बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है वे इस मामले में कोई उचित जवाब नही दे पाएं है।
जानकारी के मुताबिक इनकी शिनाख्त मनोहर गर्ग खजराना इंदौर और राजेश और हरिराम निवासी उज्जैन के रूप में की गई है। अल्टो एम पी 09सी जे 5719 से तीन लाख नगद के अलावा दो करोड सात लाख के चैक मिले है। बताया जा रहा है कि मनोहर पर खजराने थाने अनेक प्रकरण दर्ज है।