अवैध वसूली के खिलाफ कारोबार बंद
लोकल इंदौर 07 जुलाई . रानीपुरा और खातीपुरा क्षेत्र के दुकानदारों ने अपनी दुकानें, प्रतिष्ठान बंद रख क्र उनसे की जा रही अवैध वसूली पर रोष जताया .
इस क्षेत्र में श्री राम मंदिर धार्मिक एवं पारमार्थिक न्यास का एक मंदिर है जो शासन के अधीन है..न्यायालयीन आदेश से यहाँ पंडित रामगोपाल दास गुरू को पूजन-अर्चन के काम के लिए अधिकृत किया गया है.. लेकिन व्यापारियों के मुताबिक रामगोपाल दास गुरू अपने गुर्गों और असमाजिक तत्वों की मदद से पूरे क्षेत्र की दुकानों से अवैध वसूली करता है.. दुकानदारों और व्यापारियों को धमकाता है.. ये अवैध वसूली लगातार कुछ दिनों में होती है.. इससे नाराज क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध किया है.. साथ ही पुलिस से मांग की है कि वह राजगोपाल दास गुरू के खिलाफ कार्रवाई करे।