लोकल इंदौर . बगैर पहचान के दस्तावेज के ही युवक-युवती की शादी का शपथ पत्र तैयार करने वाले नोटरी के खिलाफ जिला कोर्ट में बुधवार दोपहर को वकीलों ने हंगामा कर नोटरी का शेड तोड़ दिया। हंगामा होता देख शादी करने आए युवक – युवती वहां से भाग निकले। बाद में वकील नोटरी को घेरकर जिला जज के पास ले गए।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर की 25 वर्षीय युवती और वहीं का 28 वर्षीय युवक बुधवार दोपहर जिला कोर्ट में नोटरी रमेश कुमार मुलानी से नोटरी मैरेज करवाने पहुंचे।युवक और युवती अलग- अलग धर्मों के थे।इसकी जानकारी जैसे ही वकीलों को लगी तो वे नोटरी के पास पहुंच कर आपत्ति लेने लगे। उन्होंने पहचान के दस्तावेज दिखाने को कहा तो पता चला कि नोटरी बगैर पहचान के दस्तावेज के ही युवक-युवती की शादी का शपथ पत्र तैयार कर रहा था।