लोकल इंदौर २३ मई . हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के बाजार में में अपना मध्यम आकार का ट्रक बॉस उतारा.बॉस की दिल्ली में कीमत 10.5 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच है.इन ट्रकों को कम्पनी देश के अनेक हिस्सों में लांच कर अब तक 1500 ट्रक बेच चुकी है .
इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कम्पनी की ओर से संदीप अग्रवाल ने बताया कि यह वाहन विभिन्न क्षमताओं 9.6 टन, 11.9 टन और 12.9 टन में उपलब्ध होगा.इसमें 120 हार्सपावर का एच. सीरीज इंजन लगा है जो बीएस. 3 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है.कंपनी इस वाहन का उत्पादन अपने पंतनगर संयंत्र में कर रही है.इन ट्रकों में ड्राईवरों के लिए विशेष व्यवस्था और जगह दी गयी है .उनके अनुसार इन वाहनों में यूरोप की तकनालोजी का उपयोग किया गया है . उनके अनुसार कम्पनी इसके लिए फायनेंस सुविधा भी दे रही है ,