अश्लील प्राफाइल बनाने के आरोप में छात्र नेता बंदी
लोकल इंदौर 22 फरवरी । अपनी साथी छात्रा की अश्लील प्राफाइल बना कर इंटरनेट पर डालने वाले मेडिकल के एक छात्र को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
इंदौर के मेडिकल कालेज में पढने वाली छात्रा की अक्टूबर में अश्लील प्राफाइल बना कर इंटरनेट पर डालने को लेकर भारी हंगामा हुआ था। हाईप्राफाइल इस मामले में आज अजाक थाने में आरोपी वैभव जेन को गिरफ्तार किया गया ।