लोकल इंदौर 7 नवबंर । कांग्रेस के टिकट वितरण से नाराज होकर बगावत करने से इंदौर की एक दौ और चार नम्बर विधानसभा का गणित बिगड जाएगा। इधर बगावत का पूरा लाभ भाजपा उम्मीदवार को मिलने की उम्मीद है। इंदौर एक में कमलेश खंडेलवाल अपना नामकंन दाखिल कर चुके है। वही दो से चिंटू चौकसे भी अपना नामांकन दाखिल करने वाले है। इसके अलावा विधानसभा चार से सुरजीत सिंह ने अपना नामकंन दाखिल करने की घोषणा की है। जिससे इन विधानसभाओं का मामला रोचक हो जाएगा। इधर कांग्रेसियों की इस कलह का फायदा भाजपा के तीनों उम्मीदवारों को मिलेगा।