लोकल इंदौर 1 अगस्त। इंदौर मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम असरावद खुर्द में तालाब की पाल टूट जाने से गॉंव में पानी भर जाने से हाहाकार मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया है। अभी तक कोई सरकारी मदद नही पहुची है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
उधर इंदौर शहर के निचले इलाको में पानी खतरे के निशान से उपर होने से अलर्ट जारी किया गया है। स्कूल में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया गया है। यशवन्त सागर के दो गेट खोले गए है। बिलावली तालाब में पानी का स्तर बढ गया है।