
इस अवसर पर अहिल्या जन्म उत्सव समिति के पदाधिकारियो ने राजाबाडा की ऐतिहासिक ईमारत होने से राजबाडा पर डाक टिकिट जारी किये जाने का महापौर मोघे से अनुरोध किया गया। महापौर श्री मोघे द्वारा राजबाडा हेतु डाक टिकिट जारी करने हेतु निगम परिषद में प्रस्ताव पास करने एवं भारत शासन को प्रस्ताव भेजने का कहा गया।
इसी प्रकार राजबाडा के पीछे स्थित मल्हार मार्तण्ड हॉल में गुडी पडवा के कार्यक्रम आयोजित करने का भी कहा गया। महापौर द्वारा माता अहिल्या के आदर्षो को आज के राजनेता को मानने के लिये कहा गया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री अभय वर्मा, पार्षद श्री सुरेष मिण्डा, श्री सुधीर देडगे, श्री कैलाष यादव, श्रीमती अर्चला चितळे, सुश्री सुषीला जामले, सुश्री विनिता धर्म, श्रीमती आषा सोनी, तथा अन्य गणमान्य नागरिको ने भी माल्यार्पण किया।