आँखों के मामले में इंदौर में है सभी नई तकनीक : पहली बार लाईव सर्जरी

Dr Tejas Shah लोकल इंदौर 8 जून । इंदौर डिवीजनल ऑप्थेलमोलॉजिकल सोसायटी द्वारा आयोजित की गई दो दिवसीय ६वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस आप्थेलमोलॉजिक टुमॉरो का समापन रविवार को हुआ।  यह पहला मौका था जब कॉन्फ्रेंस के तहत लाइव सर्जरी की जा रहीं थीं। कॉन्फ्रेंस में शामिल देश के ख्यात सर्जन्स ने लाइफ केयर हॉस्पिटल में करीब 8 मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी की। जिसका लाइव प्रजेंटेशन कन्वेंशन सेंटर में बैठे अन्य चिकित्सकों ने देखा। नवसारी के डॉ. अशोक श्राफ, दिल्ली के डॉ. सुधांत भारती, अहमदाबाद से डॉ. तेजस शाह, मुंबई के डॉ. सायरस मेहता और नागपुर के डॉ. राजेश जोशी ने मेातियाबिंद की सफल सर्जरी की।

कॉन्फ्रेंस में शामिल विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सर्जरी की नई-नई तकनीक को सराहा। डॉ. अशोक श्राफ ने कहा आईसीएल सर्जरी के जरिये हायमायोपिया केस को बड़ी असानी से ट्रीट किया जा सकता है। इस सर्जरी में आंख के अंदर ही उतने पॉवर का लेंस लगाया जाता है जितने पॉवर का चश्मा उस मरीज को पहनना पड़ता था।  इंदौर के ही डॉ. राजीव चौधरी ने बताया कि इंदौर में वो सभी नई तकनीक मौजूद हैं, जो हर बड़े शहरों में रहती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×