आंख में मिर्ची झोंक कर रूपए लूटने वाला एसएएफ का जवान
लोकल इंदौर 4 अप्रेल। पाकिस्तानी व्यापारी से आंख में मिर्ची झोंक कर रूपए लूटने का प्रयास करने वाले एक एसएएफ के जवान को जनता ने पकडा है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात की है। रानी पुरा में कास्मेटिक का व्यापार करने वाला शंकर जसवानी जब रात को दुकान ब्रद कर घर जाने के लिए अपना स्कूटर स्टार्ट कर रहा था तभी उसकी आंख में मिर्ची झोकं कर रूपए से भरा बेग लूट कर दो लोग भागने लगे। व्यापारी के चिल्लाने पर लोगों को एक युवक को पकडा जो एसएएफ का जवान निकला पुलिस मामले की जांच कर रही है।