लोकल इंदौर 2 दिसम्बर. आइशर ने सोमवार को अपने पीथमपुर सयंत्र पर आयोजित एक कार्यक्रम में नई पीढ़ी के ट्रकों और बसों की अपनी सम्पूर्ण नई रेंज का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर 5 से लेकर 49 टन भार क्षमता वाले ट्रकों और बसों के 11 नए मॉडल प्रदर्शित किए गए।
इस अवसर पर आइशर मोटर्स लिमिटेड के डायरेक्टर और चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, सिद्धार्थ लाल ने कहा- ‘‘भारतीय वाणिज्यिक वाहन उद्योग के आधुनिकीकरण के दृष्टिकोण के साथ पांच साल पहले वॅाल्वो समूह और आइशर मोटर्स एक साथ आए है। कार्यक्रम में वॅाल्वो समूह के अन्य सीनियर एक्जिक्यूटिव्ज सहित वॅाल्वो ग्रुप ट्रक्स सेल्स एण्ड मार्केटिंग तथा जेवीज, एशिया पैसिफिक के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेण्ट, जोआचिम रोजेनबर्ग और ट्रक्स ज्वाइंट वेंचर इण्डिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेण्ट फिलिप डिवरी भी उपस्थित थे।