आईआईएम चेयरमैन के समर्थन में एक और इस्तीफा

इंदौर १२ अप्रैल ।  भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम के  बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन एलएन झुनझुनवाला  द्वारा पद से इस्तीफा  देने के बाद आज उनके समर्थन में एक और सदस्य ने इस्तीफा दे दिया है।
 मिली जानकारी के अनुसार  एन महेश  बूच  ने गुरुवार को ये इस्तीफा दिया है । इसकी पुष्ठी भी हो गयी है  । मालूम हो की  एलएन झुनझुनवाला ने डायरेक्टर एन रविचंद्रन की  कार्यप्रणाली से नाराज हो कर इस्तिफा दिया है । हाल ही में आई आई एम् के २० और १२ लाख के दो चेक निरस्त होने से उसकी साख पर बट्टा लगा है । इतना ही नहीं आबूधाबी के आईआईएम केंद्र पर चालीस लाख रुपए की अनियमितता की भी बात सामने आ रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×