आईआईएम जून में करेगा शहरों के विकास पर परिचर्चा

लोकल इंदौर 8मई। भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर [आईआईएम] आमागी माह जून में इंदौर सहित प्रदेश के अन्य शहरों के विकास परिचर्चा करने के लिए एक सेमीनार का आयोजन करने जा रहा है।
ये सेमीनार हाल ही लिए गए राज्य सरकार के उस निर्णय के तहत आयोजित किया जा रहा है जिसमें सरकार ने नए शहरों में मूलभूत अधोसंरचना के निर्माण एवं सुनियोजित विकास के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर [आईआईएम] की मदद लेने का फैसला किया था।
लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार जून में आयोजित इस सेमीनार में विकास एवं शहरी नियोजन से सम्बंधित सरकारी विभागों के अलावा उद्योगपति, वाणिज्यिक संस्थानों के प्रतिनिधि अपनी राय जाहिर करेंगे।