आईआईएल ने लांच किये तीन नए कीटनाशक
इंदौर 23 मई। इंसेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड आईआईएल ने आज अपने तीन नए अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्टस हाकामा,पल्सॉर और नूवान को मध्यप्रदेश के लिए
इंदौर में लॉंच किया ।
आई आई एल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने आज इंदोर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जापान ओर अमरीका की नामी कंपनियों के साथ हुए करार के बाद ये अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्टस लॉंच किए जा रहे है । इनमें से हाकामा और पल्सॉर मुख्यरूप से सोयाबीन ,कपास और मूंगफली की फसलों के लिए बेहतर कीटनाश क होने से किसानों को काफी मदद करेगा ।
इस अवसर पर पी सी पब्बी वाईस प्रेसिडेन्ट ने कहा कि कंपनी पूरे भारत में किसानों को प्रशिक्षण देने केलिए जुटी है ।