आईआईटी-जी का परिणाम घोषित

लोकल इंदौर 7 मई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आय आय टी में दाखिले के लिए दी जानी वाली परीक्षा आईआईटी-जी का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। इस परीक्षा को पास करने वाले करीब 1.5 लाख छात्रों को जी एडवांसड की परीक्षा पास करनी होगी। इस साल जी (ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट) को दो भागों में बांटा गया है।जी एडवांसड की परीक्षा 2 जून को होगी। इस परीक्षा का नतीजा 23 जून को घोषित होगा। नतीजे घोषित होने के बाद आईआईटी नतीजे अपनी साइट पर अपलोड कर देगी। चयनित छात्रों को अपने रैंक कार्ड 12 जुलाई तक साधारण डाक से भेज दिए जाएंगे।चयनित होने वाले छात्रों को इंदौर सहित 15 आईआईटी कॉलेज में दाखिला दिया जाएगा।