आईपीपीएस का निर्माण अवैध : झूठा बनाया डायवर्शन
लोकल इंदौर 08 जुलाई .एमआर-10 पर स्थित इसहाक पटेल पब्लिक स्कूल (आईपीपीएस) के संचालक ने फर्जी दस्तावेज बनाकर डायवर्शन ले लिया इसी आधार पर नगर निगम से भवन निर्माण की मंजूरी लेकर अवैध स्कूल बना लिया। इस मामले में कृपया कार्रवाई की जाए। इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर अपनी ये रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी है।
मामले में पता चला है कि आवेदक ने आईडीए के विधि अधिकारी के हस्ताक्षर करइस्लाम पिता इशहाक पटेल के नाम से इस भूमि के संबंध में एक फर्जी पत्र तैयार कर लिया।
विधि अधिकारी ने एक पत्र कलेक्टर कार्यालय के नाम पर 21 सितंबर 1999 में पत्र क्रमांक 1050/ठ/09भू.परि./95 जारी किया था। इसकी जगह आवेदक ने पत्र क्रमांक 1050/छ/08/0/ व्यक्तिगत/99 जारी कर लिया। इसमें जारी होने की तारीख 15 जुलाई 1999 अंकित की गई।
आवेदक ने एसडीओ के सामने यह पत्र पेश कर जमीन का डायवर्शन ले लिया।