लोकल इंदौर.इंदौर में इंडिया कोल्ड चेन एक्सपों 2016 ( आईस ) का 8 वां एक्सपों 16 व 17 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में कोल्ड चेन सेगमेंट की दुनिया भर की 70 दिग्गज कंपनिया भाग लेने आ रही है।
आईस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अतुल खन्ना और एम पी कोल्ड चेन इंडस्ट्रीज एसोसिएषन के प्रेसीडेंट श्री हंसमुख जैन गांधी ने पत्रकारवार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि नेषनल सेंटर फॉर कोल्ड चेन डेवलेपमेंट , नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रुलर डेवलेपमेंट व मध्यप्रदेश कोल्ड चेन इंडस्ट्री एसोसिएशन के सहयोग से होने इस आयोजन में कूलिंग इक्युपमेंट बनाने वाली कंपनियां , कोल्ड स्टोरेज आनर्स , रिफर ट्रक ऑपरेटर्स और इंपोर्टर एक्सपोर्टर भाग लेने आ रहे है। कार्यक्रम में भारत के साथ ही अमेरिका , फ्रांस , नीदरलैंड , जर्मनी , डेनमार्क , मीडिल ईस्ट , की 70 कंपनी इस क्षेत्र में लगातार विकसित हो रही तकनीक से रुबरु कराएगी ।
एम पी कोल्ड चेन इंडस्ट्रीज एसोसिएषन के प्रेसीडेंट श्री हंसमुख जैन गांधी ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी संभावनाए है। मध्यप्रदेष प्रदेश सरकार का भी काफी सकारात्मक रवैया जिसके कारण पिछले साल इस इंडस्ट्रीज में 20 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज की गई थी । इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मकसद इस इंडस्ट्रीज मे नए अवसर पैदा करना है।
श्री अतुल खन्ना ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद कोल्ड चेन इंडस्ट्रीज से जुडे देष व विदेष के उद्योगपतियों के बीच नेटवर्किंग के लिए एक प्लेटफार्म मुहैया कराना है। इसके साथ ही इस क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा लाई जा रही योजनाओं की समीक्षा , कूलिंग की नई तकनीको और व्यवसायगत चुनौतियो पर चर्चा करना है ।