आई जी जवाबदार, निलम्बन की मांग
लोकल इंदौर 16 फरवरी । महराजा भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक जैन ने आज इंदौर रेंज की आई जी पर मारपीटआरोप लगाते हुए उनके निलम्बन की मांग की।
इंदौर में मीडिया से चर्चा में उन्होनें कहा कि वे राज्यपाल से मिल कर ये मांग करेगें। उनके अनुसार धार में उनके साथ अनेक लागों की पिटाई की गई । वहॉं कोई ऐसी स्थिति ही नही थी कि पुलिस को बल प्रयोग करना पडता । जो कुछ भी वहॉं हुआ उसके लिए आई जी जवाबदार है।