आई.पी.एल. क्रिकेट :लाखों का सट्टा पकडा
लोकल इन्दौर 4 अप्रेल। चंदन नगर क्षेत्र में आई.पी.एल. क्रिकेट का सट्टा पुलिस ने पकडा। पुलिस के अनुसार यहॉं से लाखों की सट्टा पर्ची पकडी गई है।
पुलिस को चंदन नगर क्षेत्र के परिवहन नगर में सट्टा लगाने की सूचना मिली थी । इस पर पुलिस की अपराध शाखा ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी तो वहां पर टी.वी. लेपटॉप पर देखकर, मोबाईल फोन पर सट्टा खाया जा रहा था। वहां पर मौजूद आरोपी आशीष साधौ पिता सुरेशचंद्र साधौ (35) निवासी निसरपुर कुक्षी जिला धार हाल मुकाम परिवहन नगर विल्सी कारखाने के पास थाना चंदन नगर जिला इंदौर को पकडा एवं उसके पास से सट्टा उपकरण 1 टी.वी. 1 लेपटॉप ,1 नेटसेटर ,1केल्क्यूलेटर, 6 मोबाईल फोन व सट्टे के लाखों के हिसाब की पर्चियां व डायरियां मिली जिन्हें मय आरोपी के अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चंदन नगर के सुपुर्द किया गया ।