आकाशवाणी का होगा डिजिटलाईज

लोकल इन्दौर 31 मार्च। आकाशवाणी इन्दौर का शीघ्र ही डिजिटलाईज किया जाएगा। देश में एफ एम केन्द्रों का और अधिक विस्तार किए जाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं ।
ये जानकारी आकाशवाणी इंदौर के दो दिवसीय प्रवास पर आए आकाशवाणी के इंजीनियर इन चीफ युवराज बजाज ने अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान दी।
आकाशवाणी के मीडिया प्रभारी श्री प्रवीण नागदिवे ने बताया कि आकाशवाणी के नवनियुक्त इंजीनियर इन चीफ श्री युवराज बजाज आकाशवाणी का आधुनिकीकरण किए जाने को लेकर बेहद सजग है आकाशवाणी इन्दौर में अधिकारियों के साथ स्टूडियो परिसर एवं ट्रांसमीटर का मुआयना करते हुए इंजीनियर इन चीफ ने आकाशवाणी स्टूडियो व 200 किलो वॉट ट्रांसमीटर के मेंटेनेंस की बेहद तारीफ की वहीं इन्दौर केन्द्र द्वारा एक अतिरिक्त 100 किलोवॉट के टांसमीटर का बेहतरीन रखरखाव देख उसकी सराहना की ।
आकाशवाणी इन्दौर मालवा हाउस बिल्डिंग के पुरातात्विक महत्व को देखते हुए इसकी उचित देखभाल और रखरखाव किए जाने के भी श्री बजाज ने निर्देश दिए ।