इन्दौरः04 अप्रैल,शुक्रवार सुबह आकाशवाणी इन्दौर के केन्द्र ने लोकसभा चुनाव की आचार सन्हिता का उल्लन्घन करते हुए इन्दौर के एक भाजपा नेता का साक्षात्कार प्रासरित कर दिया. इस प्रसारण के बाद आकाशवाणी में बैठे अधिकारियों ने इसे गम्भीरता से लेते हुए इसके प्रसारण पर आपत्ति जताते हुए शिकायत उपर भेजने की कवायद शुरु कर दी है.
इन्दौर केन्द्र साप्तहिक कार्यक्रम नगर नागरिक के तहत शुक्रवार 4 अप्रैल को सुबह नौ बजे प्रसारित कार्यक्रम में इन्दौर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष और वर्तमान में इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी का साक्षात्कार प्रसारित किया. प्रसारण के बाद ड्यूटी अधिकारी ने इस प्रसारण पर आपत्ति जताते हुए प्रसारण को लेकर विपरित टिप्पणी लिखी. इसके बाद अधिकारियों में हंडकम्प मच गया. क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव चल रहे है और चुनाव आयोग ने आचार सन्हिता लागू कर रखी है. जिसके तहत किसी भी तरह का राजनैतिक दल के नेता या दल बिना अनुमति के किसी भी प्रसार माध्यम का उपयोग नहीं कर सकतें.वही केन्द्र की डायरेक्टर रेखा वासुदेव से जब इस मामले को लेकर चर्चा की गई तो उन्होनें अनभिज्ञता जताते हुए मामलें को दिखवाने की बात कही है. दूसरी ओर बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम की रिकार्डिंग दिल्ली भेज दी गई है.