लोकल इंदौर . आकाशवाणी में कितने कुत्ते है …? ये वो सवाल है जो सुचना के अधिकार में आकाशवाणी के प्रबंधन से पूछा गया है . इस सवाल से प्रबंधन तो परेशान है क्योकिं उसने सुरक्षा की द्रष्टी से कोइ कुता नहीं पाला है , परिसर में यहाँ वहां घुमने वाले ये वो आवारा कुत्ते है जिससे कर्मचारी परेशान है .
सूत्रों की माने तो इन दिनों इन कुत्तों का आतंक इंतना है कि स्टाफ के लिए बने वाशरूम में आराम करते रहते है और तो और वे स्टेशन अधीक्षक की कुर्सी पर भी डेरा जमा लेते है . विभाग के एक कर्मचारी ने सुचना के अधिकार में प्रशासन से यe सवाल के लिया कि बताओ कितने कुत्ते है .