लोकल इन्दौरः26 दिसम्बर, बुधवार देर रात पालदा इलाके में एक रद्दी के गोदाम में भीषण आग लग गई . आग से गोदाम के अंदर रखी साम्रगी सहित दो मिनी मेटाडोर जल कर खाक हो गई . मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया .
घटना इलाके के तीन इमली चौराहे की है . यहाँ एस के इंटरप्राइजेस के नाम से गत्ते और रद्दी का गोदाम है . जिसमे देर रात शाट शर्किट से आग लग गई . देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. जब तक मौके फायर ब्रिगेड का अमला पहुंचा. आग ने पुरे गोदाम को अपने जद में ले लिया था. गोदाम में रखी समाग्री सहित वहाँ खडी दो मिनी मेटडोर जल कर खाक हो चूकी थी. फायर ब्रिगेड को आग में काबू पाने के लिए चार घंटों तक भारी मशक्कत करनी पडी. तब कही जा कर आग पर काबू पाया जा सका. इस आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान का अनुमान है.