आचार्य बालकृष्ण की जान को खतरा:दिग्विजय सिंह
लोकल इंदौर 5 अगस्त । कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहाकि बाबा रामदेव के साथी आचार्य बालकृष्ण की जान को खतरा है उनकी पूरी सुरक्षा की जानी चाहिए ।
श्री सिंह आज इंदौर में स्व. महेंन्द्र जोशी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित स्मृति प्रसंग समारोह को संबोधित कर रहे थे ।इसका आयोजन महेंन्द्र जोशी मित्र मंडल और महेंन्द्र जोशी मेमोरियल फाउन्डेश न ने किया था । श्री सिंह ने कहाकि आचार्य बालकृष्ण ही एक ऐसे व्यक्ति है जो बाबा रामदेव के हर राज को जानते है । उन्होने अंशका जाहिर कीकि उनकी हत्या की जा सकती है ताकि बाबा के राज न खुल सके । इसलिए उसकी सुरक्षा को और मजबूत किया जाना चाहिए ।