आज से जेल से विडिओ कन्फ्रेंसिंग से पेशी

लोकल इंदौर 8 अगस्त .स्टांप घोटाले के चर्चित केस में अब्दुल करीम तेलगी की वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये अदालत में पेशी की तरह ही इंदौर की जिला कोर्ट में चल रहे मामलों में अब खतरनाक कैदियों की पेशियां जिला व सेंट्रल जेल में वीडियो कॉन्फें सिंग के जरिए होगी.
सूत्रों के अनुसार जिला जेल व सेंट्रल जेल में इसके लिए मेगा स्क्रीन लग चुकी है और जिला कोर्ट में भी 21 नंबर कोर्ट रूम में मजिस्टेट टी क्लब में स्क्रीन लगा दी गई है, यानी कोर्ट में लगी स्क्रीन से जज जेल में बंद मुलजिम को स्क्रीन के समक्ष लाने पर जवाब तलब कर सकेंगे। दोपहर तीन बजे बाद ही टी क्लब में पेशी होगी और पांच बजे कोर्ट उठने का समय हो जाता है।
ऐसे में दो घंटे में कितने लोगों की और कितने केस में पेशी हो सकेगी, समझा जा सकता है। बहरहाल तो वीडियो कॉन्फे्रंसिंग की ट्रायल पूरी हो चुकी है। इसके लिए मजिस्टेÑट का केस के हिसाब से शेड्यूल तय हो चुका है। कोशिश है कि इसे शुक्रवार से लागू कर दिया जाए। हालांकि, राखी के बाद ही यह व्यवस्था पूरी तरह अमल में आ सकेगी।