आज सोमवार को विवाह का आखिरी दिन
लोकल इंदौर 07 जुलाई . रविवार को भड़ली नवमी के दिन अबूझ मुहूर्त के बाद सोमवार को विवाह का आखिरी मुहूर्त है। इसके बाद ५ माह तक के लिए विवाह और मांगलिक कार्यों में विराम लग जाएगा। ज्यिोतिषाचार्यों के अनुसार ८ जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इसी के साथ चातुर्मास चालू हो जाएंगे। इस दौरान देवता सो जाएंगे। इन दिनों भक्ति व भजनों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। शास्त्रों के अनुसार देवशयनी एकादशी में भगवान विष्णु पाताल में विश्राम पर चले जाते हैं। इस दौरान देवों के देव महादेव पर सृष्टि का भार रहेगा। इन दिनों कोई भी मांगलिक या शुभ कार्य नहीं किए जाते, क्योंकि भगवान का आशीर्वाद नहीं प्राप्त होता। ३ नवंबर को देवउठनी एकादशी पर देव जागेंगे, लेकिन इसके पहले १ अक्टूबर से ही शुक्र तारा अस्त हो जाएगा जो २८ नवंबर को उदित होगा। शुक्र के उदय होने के बाद मांगलिक कार्य शुरू होंगे।