लोकल इंदौर, 26 जून।।इंदौर राजस्व संभाग के कमिश्नर तथा एमजीएम मेडिकल कालेज की स्वशासी समिति के अध्यक्ष श्री संजय दुबे ने मेडिकल कालेज के सभाकक्ष में मेडिकल कालेज एवं उससे संबंधित चिकित्सालयों की चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में चिकित्सा संस्थावार स्थिति की समीक्षा की । इसके तहत सोमवार 8 जुलाई से एमटीएच कम्पाउण्ड स्थित चिकित्सालय में 24 घंटे समस्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश्रा दिए गए।
यह उल्लेखनीय है कि श्री दुबे ने 25 जून को आकस्मिक रूप से इस चिकित्सालय का निरीक्षण किया था । तब उन्हें यह जानकारी मिली थी की यह चिकित्सालय प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक ही कार्यरत रहता है ।
एमटीएच कम्पाउण्ड स्थित चिकित्सालय में वर्तमान में 56 बिस्तर स्वीकृत है । इस चिकित्सालय परिसर में ही नवीन चिकित्सालय भवन का निर्माण किया जाना है । इस चिकित्सालय भवन को जब तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी तो उस समय समस्त चिकित्सकीय उपकरण एवं सम्पूर्ण स्टाफ को पलासिया स्थित शासकीय कल्याणमल नर्सिंग होम में स्थानांतरित कर दिया जाएगा ।