लोकल इंदौर 18 जून । इंदौर के आठ थाना प्रभारियो को स्थानांतरित किया गया है। कमलेश शर्मा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा को राजेन्द्र नगर,पंढरीनाथ थाना प्रभारी को महू, महू थाना प्रभारी एन एस बैस को अन्नपूर्णा,एस पी कुशवाह थाना प्रभारी चंदन नगर को पलासिया ,पी एस रानावत को पलासिया से पंढरीनाथ, डी एस बघेल को लाइन से जुनी इंदौर ,राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी को लाइन अटैच हनुमन्त सिंह राजपूत को लाइन से चंदननगर का थाना प्रभारी बनाया गया है।