लोकल इंदौर 08 मई | आठ दिन पहले ही घर से भाग कर शादी करने वाली युवती की संदेहास्पद परिस्थितियों में मंगलवार रात मौत हो गई| युवती के मरने के साथ उसका पति लापता हो गया जिसे पुसि तलाश रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार द्वारकापुरी की रोहिणी (21) को 108 एंबुलेंस बेहोशी की हालत में पहले जिला अस्पताल और फिर एमवाय अस्पताल ले कर पहुंची थी| वहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई थी| उसे लेकर आई एंबुलेंस के स्टाफ ने बताया कि रोहिणी द्रविड नगर टेम्पो स्टैंड के पास सडक पर पडी मिली थी| किसी राज ठाकुर ने फोन कर एंबुलेंस को घटनास्थल पर बुलाया था| वहां पहुंचने पर राजू ने बताया कि उन दोनों ने 6-8 दिन पहले ही घर से भागकर शादी की थी| एंबुलेंस रवाना होने लगी तो राज ने रोहिणी का सारा सामान भी अपने पास रख लिया था|उसने कुछ ही देर में अस्पताल पहुंचने की बात कही थी|युवती की मौत होने पर कागजी कार्रवाई के लिए पति की जरुरत पडी तो अस्पताल वालो ने उसके पति राज से संपर्क करने की कोशिश की , लेकिन वह लापता हो गया|चंदननगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है|