आठ बीड़ियाँ और 13 माचिस की तीलियां …………का राज खुला

हत्यालोकल इंदौर 14 अगस्त .पांच रूपये की आठ बीड़ियाँ लेकिन मौके पर 13 माचिस की तीलिया.. और पुलिस को मिल गया हत्या का सुराग.. जी हां फ़िल्मी कहानी लगने वाले ये सुराग इंदौर की राजेन्द्र नगर पुलिस को मिले.. जिनके आधार पर पुलिस ने तीन दिन में हत्या की गुत्थी सुलझाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.. आरोपी मृतक के ही साथी थे.. जिनमे से एक से उसका रुपयों को लेकर लेनदेन था.. और शराब पीने के बाद उसी विवाद को लेकर हत्या कर दी गयी..

वे चारो थे दोस्त.. चारो ने साथ में पी शराब और बीडी.. लेकिन दो के बीच चल रहा था रुपयों को लेकर विवाद.. शराब के बाद सामने आ गया विवाद.. और तीनो ने मिलकर कर दी हत्या.. जी हां हत्या का सनसनीखेज मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अहीरखेडी का है.. जहा रहने वाले मांगीलाल की हत्या उसके ही साथियो दरियाव सिंह, लिमजी भील और मंदन उर्फ़ मदन भील ने 11 अगस्त की रात शराब पीने के दौरान कर दी.. मांगीलाल के घर उस दिन चारो के लिए चार क्वाटर शराब लिमजी लेकर पहुंचा था.. बताया जा रहा है कि मांगीलाल और दरियाव के बीच लकड़ी बेचने के रुपयों का लेनदेन था.. जिसकी मांग मांगीलाल ने शराब पीते समय दरियाव से की.. इस बात पर विवाद बढ़ने के बाद दरियाव ने वहा पड़े फावड़े का हत्था उसके सिर पर दे मारा.. इसके बाद लिमजी ने भी वही पड़ी जलाऊ लकड़ी से उस पर वार किया.. इस दौरान दोनो ने मिलकर तीसरे साथी मदन पर भी वार करने का दबाव बनाया और उसने भी दराते से उस पर वार कर दिया.. जिसके बाद मांगीलाल की मौत हो गयी.. उसकी मौत के बाद तीनो को लगा की वे फंस जायेंगे.. तो उन्होंने चार में से तीन क्वाटर और खाली गिलास वहा से गायब कर दिए.. और वहा से फरार हो गए..

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुराग के तौर पर वहा से बीडी के 8 ठूठ और 13 माचिस की तीलिया बरामद की.. जिससे पुलिस को सुराग मिला कि यहाँ शराब पीने वालो की संख्या अधिक हो सकती है.. उस आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपियो को पकड़ लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×