लोकल इंदौर 5 जून .इंदौर से एक युवक बाइक से मोरटक्का आया .यहाँ से अपने घर वालो को फोन किया कि मैं आत्महत्या कर रहा हु .प्रिज्म इंदौर से दौड़े दौड़े मोरटक्का पहुंचे .उसकी खोज बीन शुरू की लंबी खोजबीन के बाद चेतन नामक ये युवक नर्मदा के उत्तर तट पर गंभीर हालत में मिला। उसने जहरीला पदार्थ पी लिया था। परिजन तुरंत उसे समीपस्थ दादा दरबार अस्पताल ले गए जहां उपचार के हालत में सुधार आया।
पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि चेतन ने एरोड्रम रोड स्थित एक हॉस्पिटल (निर्मल हॉस्पिटल) में मेडिकल दुकान संचालित करने का 5 वर्ष का अनुबंध किया था। किंतु मात्र 8 माह के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने दुकान खाली करने को कहा। दूसरी ओर चेतन ने एक व्यक्ति से कर्ज के रूप में 10 लाख रुपए की राशि ले रखी थी। इसे चुकाने के बाद भी और रुपए की मांग की जा रही थी। इससे वह अवसादग्रस्त था। पुलिस प्रकरण दर्ज कर विवचेना कर रही है।