आत्महत्या के लिए पति सहित दोषी 5 लोगो को 10 साल की सजा
लोकल इंदौर 21 जुलाई । इंदौर की एक अदालत ने आज महिला के पति समेत पांच लोगों को 10-10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। इन पर 20 वर्षीय विवाहिता को बेटी होने पर परेशान करके खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप था ।
लोक अभियोजक विमल मिश्रा ने बताया कि जूनी इंदौर क्षेत्र में मोनिका (20) ने 20 फरवरी 2010 को लड़की को जन्म दिया था।इस वजह से उसे उसका पति आशीष और चार अन्य रिश्तेदार लगातार परेशान कर रहे थे।पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर मोनिका ने अपनी बेटी के जन्म के नौवें दिन फांसी पर लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।अदालत की जज भावना साधौ ने मामले में आशीष वर्मा और उसके चार रिश्तेदारों- सुरेंद्र वर्मा, राजकुमार वर्मा, रश्मि वर्मा और मंगीता वर्मा को दोषी करार देते हुए हुए दंडित किया।