लोकल इंदौर। १५वीं लोकसभा में सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन द्वारा दिए गए भाषणों के संकलन ‘आदरणीय अध्यक्ष महोदया’ का विमोचन समारोह गुरुवार, २७ मार्च २०१४ को सायं ०५ बजे इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में आयोजित किया गया है।श्री अरविंद जवलेकर द्वारा संपादित इस संकलन को श्री सर्वोत्तम प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।
श्री सर्वोत्तम प्रकाशन के श्री अश्विन खरे ने बताया कि विमोचन समारोह के अवसर पर ‘संसदीय प्रजातंत्र में सांसदों की भूमिका’ विषय पर परिसंवाद का आयोजन भी किया गया है। परिसंवाद के वक्ता होंगे- न्यायमूर्ति श्री वीएस कोकजे, वरिष्ठ पत्रकार श्री जयदीप कर्णिक एवं विचारक डॉ. मानसिंह परमार। अध्यक्षता करेंगे वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्णकुमार अष्ठाना।