लोकल इंदौर 30 जून। पेंशन पाने के लिए भविष्य में आधार कार्ड को होना जरूरी हो जाएगा इसी लिए राज्य शासन ने सभी पेंशनधारियों के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर आधार कार्ड बनवाने के लिए जिले में जगह-जगह शिविर लगाने का फैसला किया है।कलेक्टर श्रीआकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर यह आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं। आधार कार्डधारियों को ही भविष्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांगों को पेंशन दी जायेगी।