आन लाइन लो अब मौसम की जानकारी

लोकल इंदौर 20 जून . मानसून के सीजन में लोगों को प्रदेश के मौसम का पूरा हाल बताने के लिए मौसम केंद्र ने www.imdbhopal.gov.inपर नई लिंक डेली वेदर रिपोर्ट शुरू की है। इसमें रोजाना इंदौर ,भोपाल समेत प्रदेशभर में बारिश, हवा की रफ्तार, तापमान आदि का विस्तृत ब्यौरा होगा। साथ ही अगले दिन के मौसम का अनुमान और चेतावनी जारी की जाएगी।