इंदौर 5 जून।लाला का बगीचा में स्थित सरकारी अस्पताल परिसर में बैठ कर मंगलवार देर रात शराब पी रहे कुछ बदमाश आपस में लड पडे और एक दुसरे पर जमकर गोलिया बरसाई।घटना
में तीन बदमाश घायल हो गए है। जिसमें से एक की स्थिती गंभीर बनी हुई हैं।
तुकोगंज टीआई अषोक तिवारी ने बताया कि देर रात कुछ बदमाश लाला का बगीचा में स्थित सरकारी अस्पताल में बैठ कर शराब पी रहे थें। तभी अचानक दीपू नामक बदमाश का उनसे विवाद हो गया। विवाद बढने पर उनके बीच गोलिया चल गई जिसमें तीन बदमाश शिवा सचिन और आशीष घायल हो गए। घटना के बाद दीपू वहा से फरार हो गया। घायलों को एम वाय अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में सचिन की स्थिती गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।