आबो हवा की कसम By Local Indore - 05/06/2014 0 278 Facebook Twitter WhatsApp Telegram लोकल इन्दौर5 जून । मध्यप्रदेश महिला आसरा सोसायटी के बेनर तले आज़ाद नगर स्थित पटेल हाऊस पर पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डाॅ. फिरदौस पटेल ने महिलाओं और छात्राओं को आबो-हवा की बेहतरी के लिए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।