आमिर के टीवी शो ‘सत्यमेव जयते ’का ब्राण्ड एयरटेल बना टाइटल स्पांसर
इंदौर, 5 मई| जिस तरह से पूरा भारत आमिर खान के पहले टीवी शो ‘सत्यमेव जयते ’का बैचेनी से इंतजार कर रहे है, ब्राण्ड एयरटेल ने आज इस शो के टाइटल स्पांसर के रूप में अपनी सहभागिता की घोषणा की। एयरटेल द्वारा प्रायोजित ‘सत्यमेव जयते ’ एक नया नॉन-फिक्शन टीवी शो है जिसके माध्यम से पहली बार टीवी पर दिखाई देने वाले आमिर खान ने बतौर शो के होस्ट के साथ-साथ इसकी अवधारणा और इसके निर्माण का दायित्व भी निभाया है। इस शो का उद्देश्य ज्वलंत सामाजिक मामलों से निपटना है तथा असली लोगों की सच्ची कहानियों को प्रस्तुत कर जन जागृति निर्मित करना है।
अभिनेता-निर्माता आमिर खान द्वारा परिचालित, ‘सत्यमेव जयते ’भारत में रियेलिटी टेलिविजन की दुनिया में एक नई लहर पैदा करने के लिए तैयार है। इसके साथ अपनी सहभागिता जोड़ते हुए भारत बम्बावाले, डायेक्टर-ग्लोबल ब्राण्ड, भारती एयरटेल ने कहा सत्यमेव जयते के लिए खासतौर पर एयरटेल ने शो के लिए अपने एसएमएस की कीमत 3 रूपए से घटाकर 1 रूपया कर दी है और एसएमएस से प्राप्त सारा पैसा कंपनी द्वारा चैरिटी के लिए दान कर दिया जाएगा।
सत्यमेव जयते की एक खासियत यह भी है कि इसे स्टार टीवी नेटवर्क चैनल्स तथा दूरदर्शन पर 6 मई से हर रविवार सुबह 11 बजे 8 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। भारतीय टेलीविजन इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब किसी शो को डीडी सहित 9 चैनलों पर एक साथ प्रसारित किया जाएगा।
इस एकीकरण के हिस्से के रूप में, एयरटेल 3जी वीडियो कॉल्स जैसे एकीकरण के माध्यम से ब्राण्ड एयरटेल प्रतिभागियों के साथ अपनी सहभागिता प्रदान करेगा। इसके लिए एयरटेल ग्राहकों के लिए विशेष रूप से सत्यमेव जयते टाइटल ट्रेक की हैलो ट्यून उपलब्ध रहेगी, सत्यमेव जयते को स्टार प्लस, स्टार उत्सव, स्टार वल्र्ड, स्टार जलसा, स्टार प्रवाह, विजय टीवी, एशियानेट, ईटीवी तेलुगू और दूरदर्र्शन पर एक साथ देखा जा सकेगा।