आयकर अधिकारी बन टिकिट बेचने वाला पकडाया
लोकल इंदौर 25 सितम्बर|अपने आप को आयकर का अधिकारी बता कर म्युजिक कार्यक्रम के टिकिट बेचने के आरोप में पुलिस ने गुजरात के एक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि उसके दो साथी फरार हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार लसुडिया में कासलीवाल हुन्डई के आफिस ने एक फोन आया कि आयकर विभाग एक कार्यक्रम कर रहा है जिसके 1000 रूपए वाले 10 टिकिट आप को लेना है। मनहर लाल नामक युवक टिकिट देने आया तो उन्होंने आयकर से पूछा तो उन्होंने किसी कार्यक्रम से ही इंकार कर दिया । इसबीच उस व्यक्ति ने पूछताछ मे बताया कि उसके दो साथी रेल्वे स्टेशन पर है जो बाद में फरार हो गए । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । उसके दो साथियो भरत ओर चेतन की तलाश की जा रही है । ये सभी गुजरात के रहने वाले है।