लोकल इंदौर .आयकर विभाग द्वारा इंदौर के महिमा इंडस्ट्री पर सर्वे की कार्रवाई की है या कार्यवाही बुधवार देर रात शुरू की गयी थी जो आज सुबह भी जारी रही . सूत्रों ने बताया कि महिमा कॉटन इंडस्ट्री के कॉरपोरेट हाउस स्थित आफिस पर सर्वे किया गया .सूत्रो की मुताबिक आय में हुई अनियमिताओ की सूचना पर आई टी विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है, इसके अलावा अभी और कुछ खुलासा नहीं हो सका है