आयकर विभाग में डेली वेजेस कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
लोकल इंदौर 14 सितम्बर। आयकर विभाग में डेली वेजेस पर कार्यरत 150—200 कार्यरत कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने को ले दिए गए नोटिस के बाद अचानक इन लोगों ने कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
मिली जानािरी के अनुसार इन कर्मचारियों को ठेकेदार के मार्फत पुन रखने की बात चीत जारी है।बताया जा रहा कि इन कर्मियों का मामला अदालत में लम्बित है