आयकर सर्वे 8.06 करोड रूपए की अघोषित आय सरेंडर
लोकल इंदौर 6 जून। आयकर विभाग द्वारा बुधवार को अपना स्वीट्स सहित जिन संस्थानो अपना स्वीट्स, नाकोड़ा साड़ी, सजधज मैरिज डेकोरेटर्स और सृजन मैरिज डेकोरेटर्सपर आयकर का सर्वे किया गया था उनमें से तीन संस्थानों ने 8.06 करोड रूपए की अघोषित आय सरेंडर की है। अपना स्वीट्स पर अभी भी कार्यवाही जारी है।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार नकोडा साडी ने 3.55 करोड, सृजन मैरेज ने एक करोड तथा सजधज मैरेज ने 3.51 करोड रूपए की आय सरेंडर की हैं