लोकल इंदौर 4 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी ने इंदौर मे चल रही गुटबाजी को इंदौर विकास प्राधिकरण के संचालन मंडल के गठन से दूर करने का प्रयास किया गया है।चौकाने वाला है ताई की ओर से आया नाम मोहित वर्मा का राउ विधान सभा । कैलाश जी का ओर से हरि यादव और वीरेन्द्र व्यास है तो क्षेत्र कंमाक 3 से ललित पोरवाल, चार से खुद शंकर ललवानी ओर विजय मलानी जो माखन सिंह जी के समर्थक है। पांच नम्बर से राजेश उदावत यानी महेन्द्र हार्डिया। सीता देवी खण्डेलवाल प्यारेलाल खण्डेलवाल की बहन है।