लोकल इंदौर 11 सितम्बर । आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज रात इंदौर विकास प्राधिकरण मं सर्वे की कार्यवाही की ।
बताया जा रहा है कि भोपाल आयकर विभाग को की गई प्राधिकरण की शिकायत के बाद ये कार्यवाही की गई है। लोकल इंदौर को पिभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राधिकरण के ठेकेदारो ने ही ये शिकायत की थी कि उनके भुगतान से टीडीएस के नाम पर रूपया काटा जा रहा है और उसे आयकर विभाग में जमा नही कराया जा रहा । जानकारी के अनुसार इंदोर प्राधिकरण के लेखाणिकारी ए एस रघुवंशी के कमरे भी कुछ फाइलो का विभाग ने अपने कब्जे में लिया है।