
लोकल इन्दौर18 सितम्बर। इन्दौर के देपालपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक अनियंत्रित आयशर गाडी ने घर के बाहर बैठे चार लोगो को कुचल डाला. जिसमें दो लोगो की मौत हो गई. वही अन्य दो लोग गम्भीर रुप से घायल हैं. जिनका ईलाज़ एम वाय अस्पताल मे चल रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात गोकलपुर की हैं. बिरगोन्दा रोड पर एक आयशर अनियंत्रित हो गई और घर के बाहर बैठे चार लोगो को कुचलते हुये आगे एक गोबर के ढेर मे जा घुसी. इस घटना से वहा अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मृतको के नाम मांगीलाल मंडलोई (55) और मुंशी (40) बताये जा रहे हैं. वही घायल हुये राजा व माखन की स्थिति गम्भीर बनी हुयी है.