आया था काम करने करने लगा महिला को फोन :धराया
लोकल इंदौर 19 जुलाई । वह शहडोल से इंदौर काम करने आया था । जी सी बी मशीन पर मैकेनिक के पद पर काम भी करने लगा । दोस्त से उसे एक महिला का फोन नंबर मिला तो उसे परेशान करने लगा । गुरूवार को वीकेयरफारयू की टीम नेयुवक को गिरफतार किया तो वो उसके हाथ पैर जोडने लगा ।
वीकेयर फार यू के मुताबिक पलासिया में रहने वाली एक महिला ने शिकायत की थी कि पिछले 3- 4 माह से अज्ञात बदमाश उसके घर के लैडलाइन फोन पर फोन करके उसे परेशान कर रहा है फोन करने वाला युवक उस पर दोस्ती करने का दबाव बनाता है और उससे अश्लीलबातें भी करता है।
प्रभारी अनिता ढाबले ने बताया कि इसके बाद कार्यवाही करते हुए आज योजनाबद्व तरीके से मयूर नगर मुसाखेडी से एक युवक दीपक कुशवाह उम्र 26 को गिरफतार किया गया। उससे प्रकोष्ठ में लाकर की गई पुछताछ में उसने बताया कि उसके दोस्त ने उसे उसका नम्बर दिया था और वो उसके मौबाइल से उसे फोन लगाता था इसलिए वो भी उस महिला को फोन लगाने लगा।